4 वर्षों से हुए घोटालों पर शिकंजा कसेगी 'विधान सभा कमेटी', संबंधित विभागों को दिया यह आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2023 - 02:57 PM (IST)

पटियाला/ सनौर : पिछले 4 सालों में पटियाला शहर में चल रहे अलग अलग प्रोजैक्टों में हुए घोटालों की चैकिंग करने के लिए विधान सभा की तरफ से बनाई गई विशेष कमेटी पटियाला दस्तक दे रही है। यह कमेटी घोटालों की चैकिंग करके कुछ अधिकारियों पर शिकंजा कसने जा रही है, जिसके साथ अधिकारियों में हफड़ा-दफड़ी वाला माहौल है।

पंजाब विधानसभा सचिवालय ने जिला प्रशासन को हिदायतें की हैं कि वह पहले इस कमेटी के चेयरमैन और बाकी सदस्यों के साथ सभी अधिकारियों की मीटिंग करवाएं और हर प्रोजैक्ट के लिए तैयार किया गया एस्टीमेट चैक करवाएं। फिर कहां क्या हुआ है, क्या रह गया यह सब कुछ कमेटी चैक करेगी। उधर जिला प्रशासन ने आज 14 नवम्बर को कमेटी की दस्तक पटियाला में देखते हुए तैयारियां कस ली हैं और बाकायदा तौर पर इस संबंधी एस.एस.पी. पटियाला, ए.डी.सी. शहरी और ग्रामीण विकास, पी.डी.ए. के मुख्य प्रशासक, जिला विकास व पंचायत अफसर जिला परिषद अधिकारी, नगर निगम के अधिकारियों, जिला नाजर सहित 14 विभागों को आदेश जारी करके उनको इस कमेटी के आगे पूरा रिकार्ड पेश करने के आदेश दिए हैं।

राजेन्द्रा झील, हैरीटेज स्ट्रीट, डेयरी शिफ्टिंग, बड़ी व छोटी नदी की ग्रांटों का भी होगा निरीक्षण

विधान सभा कमेटी के टारगेट पर राजेन्द्रा झील, हैरीटेज स्ट्रीट, डेयरी शिफ्टिंग का मामला, बड़ी नदी और छोटी नदी का प्रोजैक्ट भी होगा। शहर में हैरीटेज स्ट्रीट ने बेहद किरकिरी करवाई है। करोड़ों रुपए इस पर बर्बाद हो गए परन्तु फिर भी किसी ने कुछ नहीं किया। डेढ़ साल मौजूदा सरकार को हो गया परन्तु फिर भी लोग यहां नर्क भोग रहे हैं। न तो इस स्ट्रीट को बनाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हुई और न ही यह दोबारा बन सकी। यहां ही बस नहीं डेयरी शिफ्टिंग का मामला भी लटका हुआ है तथा अन्य भी कई प्रोजैक्ट लटके हुए हैं। बड़ी व छोटी नदी का कार्य भी कमेटी के निशाने पर रहेगा।

3 सालों के दौरान प्राप्त हुई ग्रांटों का भी निरीक्षण करेगी कमेटी

विधानसभा कमेटी के चेयरमैन मनजीत सिंह बिलासपुर पिछले 3 सालों दौरान केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से प्राप्त हुई ग्रांटों का निरीक्षण करेंगे। इस संबंधी बाकायदा तौर पर डी.सी. पटियाला को आदेश दिए गए हैं कि वह सारा लेखा जोखा लेकर कमेटी के आगे पेश हों। कमेटी की दस्तक को देखते जिले के कई विभागों में हड़कंप मचा हुआ है।

लाख दावों के बावजूद भी अभी तक नहीं हो सकी किसी भी प्रोजैक्ट की विजिलैंस जांच पूरी

गत 5 सालों दौरान हुए कामों के घपलों की जांच की कई जांच पटियाला विजिलैंस के पास चल रही हैं परन्तु राजनीतिक दबाव के चलते विजिलैंस पूरी तरह मजबूर होकर रह गई है और यह जांच अभी तक पूरी नहीं हो सकीं। करोड़ों रुपए के घपलों का जवाब आज लोग मांग रहे हैं कि आखिर क्यों पंजाब के धड़ल्लेदार और ईमानदार मुख्यमंत्री की हिदायतों के बावजूद भी नीचले विजिलैंस सुस्त क्यों है या फिर कौन सा राजनीतिक दबाव है, जोकि विजिलैंस को अधिकारियों के खिलाफ जांच करने से रोक रहा है। लोग आज जवाब मांग रहे हैं कि जो बड़े-बड़े प्रोजैक्ट पूरी तरह फेल हो गए और वहां करोड़ों रुपए के नुक्सान हुए, उन अधिकारियों खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila