Vigilance Action : रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2024 - 06:20 PM (IST)

फिरोजपुर : विजीलैंस ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के तहत राजस्व हलका फिरोजशाह में तैनात राजस्व पटवारी सनी शर्मा के विरुद्ध 3000 रुपए रिश्वत लेने और पेटीऐम एप के द्वारा 2000 रुपए अतिरिक्त मांगने के दोष अधीन भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। 

इस संबंधी जानकारी देते राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम के विरुद्ध यह मामला रछपाल सिंह निवासी गाँव सैदोके, जिला फरीदकोट द्वारा मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन में दर्ज करवाई गई आनलाइन शिकायत पर दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में दोष लगाया है कि उक्त पटवारी ने उसके जीजे की जमीन की मालकी धोखे से बदले जाने सम्बन्धी राजस्व रिकार्ड में संशोधन करने के बदले 5000 रुपए रिश्वत की माँग की है। उसने आगे दोष लगाया कि उक्त पटवारी ने पहले ही उससे रिश्वत के तौर पर 3000 रुपए ले लिए हैं और 2000 रुपए की दूसरी किश्त उसके पेटीऐम खाते में डालने के लिए कहा है। शिकायतकर्ता ने उक्त पटवारी की तरफ से रिश्वत लेने की गई माँग की रिकाडिंर्ग भी सबूत के तौर पर विजीलैंस ब्यूरो को सौंपी है। इस संबंधी विजीलैंस ब्यूरो रेंज फिरोजपुर ने शिकायत की पड़ताल करके दोषों को सही पाया। इस रिपोर्ट के आधार पर उक्त मुलजिम के खि़लाफ विजीलैंस ब्यूरो थाना फिरोजपुर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की आगे जांच जारी है।

Content Editor

Subhash Kapoor