Vigilance Action : करोड़ों रुपए के घोटाला मामले में भगौड़ा कैशियर गिरफ्तार, जानें मामला

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 04:16 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के हाथ उस समय बड़ी सफलता लगी, जब 7 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में भगोड़े चल रहे एक आरोपी को काबू कर लिया गया। दरअसल जिला शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) के बंगा में करनाना सहकारी सोसाइटी में करोड़ों रुपए का घोटाला कर भागे कैशियर को विजीलैंस ने काबू किया है। आरोपी की पहचान कैशियर हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जोकि पिछले 7 महीने से भगौड़ा चल रहा था। विजीलैंस ने आज उसे कोर्ट के बाहर से दबोच लिया है। 

विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि कैशियर हरप्रीत ने सोसाइटी में अपने साथियों के साथ मिलकर 7 करोड़ 14 लाख 7 हजार 596 रुपए का गबन किया था। जिसके संबंध में उक्त आरोपी को भगौड़ा करार दिया गया था और विजीलैंस ने मुलजिम पूर्व सचिव इंद्रजीत धीर, कैशियर हरप्रीत सिंह, रणधीर सिंह, सुखविन्दर सिंह, रविन्द्र सिंह और कमलजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस केस में विजिलेंस ने 6 व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है जबकि सचिव इंद्रजीत धीर अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।  

Content Writer

Subhash Kapoor