Vigilance Action: पिता के संस्कार से PSIEC के डायरेक्ट को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 08:46 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने शनिवार को पंजाब राज्य औद्योगिक निर्यात निगम (PSIEC) के कार्यकारी निदेशक एस.पी. सिंह को गिरफ्तार किया है। एस.पी. सिंह को तब गिरफ्तार किया गया था जब वह अपने पिता एन.एस. परवाना का अंतिम संस्कार कर रहे थे। उनके खिलाफ कार्पोरेशन के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों से मिलीभूगत करके रियल्टर फर्म 'गुलमोहर टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड' को एक उद्योगिक प्लाट तबादले/बांटने के संबंधी अनुचित लाभ देने और सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उन्हें कल स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि इस आपराधिक मामले में पूर्व उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा व निगम के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों पर मोहाली में एक औद्योगिक प्लॉट में टाउनशिप बसाने के लिए गुलमोहर टाउनशिप नामक एक फर्म के नाम उसे बदलने व प्लॉटों में बांटने की स्वीकृत करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में उक्त आरोपियों के अलावा गुलमोहर बस्ती के 3 मालिकों/साझेदारों को भी नामजद किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो ने गुरुवार को पी.एस.आई.ई.सी. के 7 आरोपी अधिकारियों/कर्मचारियों को गिरफ्तार कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपियों में अंकुर चौधरी  अस्टेट अधिकारी, दविंदर पाल सिंह महाप्रबंधक (कार्मिक), जे.एस. भाटिया मुख्य महाप्रबंधक (योजना), आशिमा अग्रवाल ए.टी.पी. (योजना), परमिंदर सिंह कार्यकारी इंजीनियर, रजत कुमार डी.ए. और संदीप सिंह एस.डी.ई. शामिल हैं, जिन्होंने मिलीभुगत से उपरोक्त रियल्टर फर्म को अनुचित लाभ पहुंचाने में सहायता की है। आरोपियों में शामिल तेजवीर सिंह डी.टी.पी. की हाल ही में मौत हो गई थी, जबकि भाई सुखदीप सिंह सिद्धू और रीयल्टर फर्म के निदेशक जगदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह और राकेश कुमार शर्मा को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

इस मामले संबंधी पी.एस.आई.ई.सी. के उक्त सभी आरोपी अधिकारियों/कर्मचारियों और गुलमोहर टाउनशिप के 3 निदेशकों के विरुद्ध विजिलेंस ब्यूरो थाना एस.ए.एस नगर में भ्रष्टाचार की धारा 13 (1) (ए), 13 (2) और भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 420, 465, 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News