Vigilance Action : PSPCL का जे.ई. रिश्वतखोरी के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 09:13 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने  पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल), सब-स्टेशन, कंधाला जट्टां, जिला होशियारपुर में तैनात जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) बलजीत सिंह को 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला जिला होशियारपुर के गांव सीकरी के एक निवासी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया था कि उक्त जे.ई. ने उसके गांव में बिजली आपूर्ति लोड को ठीक करने के लिए एक नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के बदले 20,000 रुपये की मांग की थी, लेकिन निवेदन करने पर सौदा 15,000 रुपये में तय हो गया।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की पुष्टि के बाद जालंधर रेंज की विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और उक्त आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो पुलिस थाना, जालंधर रेंज में उक्त जे.ई. के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News