Punjab : खाकी फिर दागदार, ASI रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 09:43 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ने थाना सिटी-2, कपूरथला में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) मनजीत सिंह को 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ यह मामला कपूरथला जिले के फत्तूढींगा निवासी गुरजीत कौर की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर बताया कि उक्त आरोपी ने थाने में दर्ज शिकायत की कॉपी और शिकायतकर्ताओं के साथ हुए समझौते की प्रतियां उपलब्ध करवाने के बदले उससे 5,000 रुपए रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता गुरजीत कौर ने आगे बताया कि आरोपी ए.एस.आई. ने उक्त पुलिस शिकायत का निपटारा उसके पक्ष में करने के लिए पहले भी उससे 1,500 रुपए ले लिए थे।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया। इस दौरान आरोपी पुलिसकर्मी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाना जालंधर रेंज में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News