विजिलेंस ने Civil Surgeon कार्यालय के क्लर्क को किया गिरफ्तार, लगे ये आरोप

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 07:27 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के तहत एक क्लर्क को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार विजिलेंस ने सिविल सर्जन कार्यालय, पठानकोट में तैनात क्लर्क राजविंदर सिंह (अब सेवानिवृत्त) को  35 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उक्त क्लर्क को मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर सतनाम सिंह निवासी ओंकार नगर, पठानकोट द्वारा दर्ज की गई एक ऑनलाइन शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें : पंजाब में एक और एनकाऊंटर, पुलिस और नशा तस्करों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त क्लर्क ने उसके 3,13,486 रुपए के मेडिकल बिलों को पास करने के बदले में 35 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की जांच के दौरान यह पाया गया कि उक्त क्लर्क ने निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंजाब द्वारा जारी एक फर्जी मंजूरी पत्र बनाकर शिकायतकर्ता से 35 हजार रुपए की रिश्वत ली थी।  यह भी पता चला है कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने ऐसे 16 फर्जी मंजूरी पत्र बनाकर सरकारी खजाने को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया है। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो की अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kamini