विजिलेंस ने 2 सरपंचों व एक पंचायत सचिव को किया गिरफ्तार, लाखों का गबन करने के लगे आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2024 - 08:28 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा शुरू की गई भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत गांव के विकास कार्यों में लाखों रुपए के गबन के आरोप में 2 सरपंचों और 2 पंचायत सचिवों पर मामला दर्ज किया गया है। इस सिलसिले में 2 सरपंचों और एक पंचायत सचिव को गिरफ्तार भी किया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि सरबजीत सिंह (पूर्व सरपंच) निवासी गांव अलाल, जिला संगरूर और नरेश कुमार सिंगला (पंचायत सचिव-सेवानिवृत्त) को जांच के दौरान पंचायत के फंड से 2,00,927 रुपए की राशि और अन्य निर्माण सामग्री का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध विजिलेंस के थाना पटियाला में आईपीसी की धारा 409 व 120-बी तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)-ए व 13(2) के तहत मुकदमा नंबर 01 दिनांक 01-04-2024 दर्ज किया गया था। 

एक अन्य मामले में, जांच के दौरान जतिंदर सिंह (सरपंच) निवासी गांव चांदू, जिला संगरूर और गुरमीत सिंह (पंचायत सचिव) को जनवरी 2019 से 31 मार्च, 2022 तक गांव चांदू में किए गए विकास कार्यों में लगभग 74 लाख रुपए के गबन का दोषी पाया गया है। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 और 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)-ए और 13(2) के तहत विजिलेंस ब्यूरो पटियाला रेंज के केस नंबर 43 दिनांक 13-12-2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाने में दर्ज कराया गया। इस मामले में सरपंच जितिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले जांच चल रही हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

News Editor

Kamini