PSPCL का JE चला रहा था यह कारोबार, विजीलैंस ने किया काबू

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 11:06 PM (IST)

कादियां (ज़ीशान): पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत आज कादियां सब डिवीजन में पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) के जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) जतिंदर सिंह को 10,000 रुपये की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया। विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कादियां के मोहल्ला तर्खाणवाली निवासी कश्मीर सिंह ने शिकायत की थी कि उक्त जे.ई. ने उसकी बहू के नए बन रहे घर के लिए अस्थायी घरेलू बिजली कनेक्शन देने के बदले 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी।

शिकायत की जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में जतिंदर सिंह को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस थाना रेंज अमृतसर में भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News