विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई, रिश्वत लेता रंगे हाथों पकड़ा ASI
punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 05:44 PM (IST)
चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरुद्ध चलाई मुहिम दौरान मंगलवार को थाना लहरा सिटी, जिला संगरूर में तैनात एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) राजविंदर सिंह को 6000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त आरोपी को लहरा शहर निवासी अनूप सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और बताया कि उसकी रिश्तेदार परविंदर देवी गांव गागा में किराए पर रहती है। उन्होंने अपने मकान मालिक राकेश जिंदल के खिलाफ दुर्व्यवहार खिलाफ थाना लहरा सिटी में शिकायत दर्ज कराई थी। उक्त आरोपी ए.एस.आई. उसकी बात नहीं सुन रहा था और इसी बीच मकान मालिक ने घर के उस हिस्से में ताला लगा दिया जहां उसका सामान रखा था। शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि जब उक्त ए.एस.आई. के पास पहुंच की तो उसने किराएदार परविंदर देवी को किराए के मकान से उसका सामान उठवाने के बदले में 8,000 रुपये की रिश्वत की मांग की।
शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि उक्त पुलिस अधिकारी पहले ही उससे 2000 रुपये ले चुका है और दूसरी किस्त में 6000 रुपये रिश्वत लेने के लिए सहमत हो गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और ए.एस.आई. राजविंदर सिंह को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 6000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के पटियाला रेंज पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here