विजिलेंस विभाग का अनाज मंडियों के ठेकेदारों पर एक्शन, 5 के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 02:45 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा शुरू किए गए भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दौरान एक और ट्रांसपोर्टेशन घोटाले का मामला सामने आया है। जैतो और कोटकपुरा की अनाज मंडियों के लिए ट्रांसपोर्टेशन टेंडर मंजूर करने और इस प्रक्रिया में घोटाले करने के आरोप में उक्त दोनों मंडियों के पांच ठेकेदारों के साथ-साथ संबंधित खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग के और संबंधित खरीद एजेंसियों के अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि मामले की जांच के बाद रिशु मित्तल ठेकेदार, पवन कुमार ठेकेदार, विशु मित्तल ठेकेदार और प्रेमचंद ठेकेदार, योगेश गुप्ता ठेकेदार के खिलाफ मामला थाना विजिलेंस ब्यूरो रेंज फिरोजपुर में दर्ज कर लिया गया है। बाकी आरोपियों और अन्य संदिग्धों की भूमिका पर विचार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि उक्त ठेकेदारों द्वारा वर्ष 2019-20 में भरे गए टेंडरों से जुड़ी ट्रकों की सूची में गलत रजिस्ट्रेशन नंबर दिए गए थे। इन तथ्यों के अनुसार विभाग की जिला टैंडर कमेटी द्वारा संबंधित ठेकेदारों की तकनीकी बोली को ही अस्वीकार कर देना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जो संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों और ठेकेदारों के बीच मिलीभगत को दर्शाता है। अनाज की ढुहाई के दौरान खरीद एजेंसियों द्वारा काटे गए गेट पासों में दर्ज कई वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर मोटरसाइकिलों/मिनी बसों के हैं। इन वाहनों पर माल की ढुहाई नहीं की जा सकती। जांच के दौरान उक्त वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ-साथ इन गेट पासों में माल की मात्रा का विवरण भी फर्जी दिखाई दे रहा है। इसलिए माल के गबन का मामला भी सामने आ सकता है।
उन्होंने कहा कि खरीद एजेंसियों के संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा इन गेट पासों को बिना चैक किए ही ठेकेदारों को भुगतान कर दिया गया। इस संबंध में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर माल की ढुलाई को दिखाया गया है। इस प्रकार उक्त ठेकेदारों के अलावा विभाग के कई अधिकारियों/कर्मचारियों और संबंधित खरीद एजेंसियों के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके अनाज मंडियों में ढुहाई के लिए लेबर कार्टेज और ट्रांसपोर्ट के टेंडरों में घपलेबाजी की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here