करप्शन मामले में विजीलैंस विभाग का एक्शन, वसीका नवीश व सहयोगी रंगे हाथ काबू

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 07:40 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में एक फर्जी वसीका नवीश और उसके सहयोगी को विजिलेंस विभाग की टीम ने पावर ऑफ अटॉर्नी रजिस्टर्ड कराने के लिए रिश्वत की मांग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। बता दें कि 
लुधियाना निवासी की शिकायत पर फर्जी वसीका नवीश सुरिंद्रपाल के सहयोगी अजिंदर सिंह को 15000 रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस पर विजिलेंस की टीम ने सुरिंद्रपाल के साथ अजिंद्र को रिश्वत मांगते रंगे हाथ पकड़ा है। फिलहाल विभाग की टीम द्वारा मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

जिक्रयोग्य है कि भले ही राज्य में अब आम आदमी पार्टी की सरकार आ चुकी है, लेकिन दिन ब दिन करप्शन के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि एक अन्य केस में एक पंजाब पुलिस के डी.एस.पी. को भी रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

Content Writer

Subhash Kapoor