विजीलैस विभाग की बड़ी कार्रवाई, इंप्रूवमैंट ट्रस्ट का क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू

punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 07:14 PM (IST)

अमृतसर (सागर) : अमृतसर में विजीलैस विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एस.एस.पी वरिंद्र सिंह संधू ने बताया कि उनके पास कंवलजीत सिंह पुत्र जगजीत सिंह नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि साल 2019 में उसने एक रिहायशी कोठी खरीदी थी। कोठी खरीद करने से पहले उसने नगर सुधार ट्रस्ट के पास सारे कागजात चैक करवाए थे, जो सारे ठीक पाए गए थे। पर बीते दिन तीन व्यक्ति उसके घर आए और अपने आपको बैंक का मुलाजिम बताया और कहा कि उसके द्वारा खरीदी की गई कोठी पर 60 लाख का कर्जा चल रहा है। 

जब वह इस बारे नगर सुधार ट्रस्ट अमृतसर पता करने गया तो संबंधित क्लक दिनेश खन्ना ने उसकी फाइल दिखाने के बदले 50,000 रुपए रिश्वत की मांग की। काफी मन्नतें करने के बाद यह सौदा 25000 रुपए में तय हो गया। जिसके बाद विजीलैस टीम ने आज कार्रवाई करते हुए उक्त क्लर्क को 25000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है। आरोपी को काबू करके फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Subhash Kapoor