विजिलेंस ने मनप्रीत बादल से 5 घंटे की पूछताछ, राजा वड़िंग को लेकर कही ये बात
punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 10:49 AM (IST)

बठिंडा : पूर्व वित्त मंत्री व भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल से विजिलेंस विभाग ने एक विवादित मामले में 5 घंटे पूछताछ की। विजिलेंस विभाग के एस.एस.पी. हरपाल सिंह व डी.एस.पी. सहित आधा दर्जन अधिकारियों ने मनप्रीत बादल से कई प्रश्न पूछे जिनका उन्होंने स्टीक उत्तर दिया और दस्तावेज भी प्रस्तुत किए लेकिन विजिलेंस विभाग संतुष्ट नहीं हुआ।
विजिलेंस विभाग ने कहा कि उनके उत्तरों की समीक्षा करेंगे। जरूरत पड़ी तो उन्हें पुन: पूछताछ के लिए बुलाएंगे। मामला पुडा की कमर्शियल जमीन को रिहायशी बताकर खरीदने का था जिसकी शिकायत तत्कालीन अकाली नेता व पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने की थी। बेशक मनप्रीत बादल व सरूप चंद सिंगला अब एक ही पार्टी के नेता हैं। सिंगला भाजपा के जिलाध्यक्ष हैं जबकि मनप्रीत भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। मनप्रीत बादल ने बताया कि बठिंडा में आवासीय घर की खरीद में गड़बड़ी का आरोप उनकी प्रतिष्ठा व छवि को धूमिल करने के लिए लगाया गया है।
उन्होंने अपनी छवि बिगाड़ने का ठीकरा जहां सरूप चंद सिंगला पर फोड़ा, वहीं मुख्यमंत्री को भी आड़े हाथों लिया जिन्होंने जान-बूझकर राजनीतिक द्वेष के चलते विजिलेंस की कार्रवाई की। इससे पहले लोकपाल पंजाब इसकी जांच कर चुके हैं और सिंगला वहां कोई भी सबूत देने में विफल रहा। मनप्रीत बादल ने कहा कि वह विजिलेंस कार्यालय गए और उनके सवालों का जवाब दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि 10 वर्ष पूर्व इस जगह का कोई ग्राहक नहीं था इसलिए 2012 में ही इसे तबदील कर दिया गया था जब सरूप चंद सिंगला विधायक थे। उन्होंने कहा कि नीलामी में उन्होंने प्लाट हासिल किया था और उच्च बोली भी लगाई थी जबकि 2 प्लाट कम कीमत पर भी अलॉट हुए।
मैं राजा वड़िंग नहीं जो टोपी पहनकर या मास्क लगाकर पांव छुऊंगा
पत्रकारों से बातचीत में मनप्रीत बादल ने मुख्यमंत्री को कहा कि वह राजा वडिंग नहीं जो टोपी पहनकर या मास्क लगाकर पांव छूएं। उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया और न ही उन्हें डरने की जरूरत है। वह आरोपों का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनके वित्त मंत्री रहते सरूप चंद सिंगला ने कई गलत कालोनियां काटीं परंतु उन्होंने फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की। वह दलगत राजनीति नहीं करते और न ही द्वेष भावना रखते हैं। उनके आरोपों का जवाब देने के लिए वह न्यायालय में जाने के लिए तैयार हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here