मनप्रीत बादल विजिलेंस को नहीं कर रहे सहयोग, फिर जारी हुआ सम्मन

punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2023 - 10:43 AM (IST)

बठिंडा : प्लाट घोटाले के मामले का सामना कर रहे पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल को बेशक हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है बावजूद इसके वह विजिलेंस को सहयोग नहीं कर रहे। विजिलेंस विभाग ने उन्हें सम्मन जारी कर पेश होने के लिए कहा था लेकिन वह नहीं पहुंचे। अब उन्हें फिर सम्मन जारी कर 23 अक्तूबर को सुबह 10:30 बजे पेश होने के लिए कहा गया है। कई ऐसे तथ्य है जिसकी जानकारी विजिलेंस विभाग लेना चाहता है जिसके लिए बार-बार उन्हें बुलाया जा रहा है। अदालत ने उनके विदेश जाने पर भी रोक लगा दी ओर पासपोर्ट जमा करवाने के लिए कहा है परन्तु वह नहीं पहुंचे। मनप्रीत बादल ने तबीयत बिगड़ने ओर पीठ में दर्द रहने का हवाला देकर पेशी से छूट मांगी है।

गौरतलब है कि वित्त मंत्री रहते हुए मनप्रीत द्वारा अपना घर बनाने के लिए बठिंडा शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में 1500 गज का प्लॉट खरीदने के मामले विजिलेंस द्वारा जांच  की जा रही है। मनप्रीत ने याचिका में कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर विजिलेंस उन्हें झूठे मामले में फंसाने के लिए जांच कर रही है, जबकि बीडीए द्वारा इस प्लाट की निलामी के लिए 4 प्रमुख अखबारों में विज्ञापन दिया गया था और इंटरनेट के माध्यम से बोली करवाई गई थी, जिसमें कोई भी हिस्सा ले सकत था।  

पूर्व विधायक और भाजपा के मौजूदा जिला प्रधान सरूप चंद सिंगला ने शिकायत की थी कि मनप्रीत ने अपना सरकारी प्रभाव इस्तेमाल कर इन प्लाटों को खरीद कर सरकारी खजाने को चूना लगाया है। बता दें कि जिस समय यह शिकायत हुई थी उस समय मनप्रीत कांग्रेस में थे और उसके बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। शिकायतकर्ता सरूप चंद सिंगला और मनप्रीत के एक ही पार्टी में शामिल होने के बाद लगता खा कि सिंगला अपनी शिकायत वापिस ले लेंगे पर उन्होंने अपनी शिकायत वापिस लेने से इंकार कर दिया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash