विजिलेंस ने लाइनमैन को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते किया काबू

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 04:12 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा,खुराना): विजिलेंस ब्यूरो ने पीएसपीसीएल के लाइनमैन को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। विजिलेंस ब्यूरो पंजाब के चीफ डायरेक्टर वीपी उप्पल व फिरोजपुर रेंज के एसएसपी हरगोबिंद सिंह के दिशा-निर्देशेां पर श्री मुक्तसर साहिब के डीएसपी राज कुमार सामा की अध्यक्षता में इंस्पैक्टर सतप्रेम सिंह, एएसआई गुरइकबाल सिंह, किक्कर सिंह, नरिंदर कौर, बलदेव राज, दविंदर कौर, सतीष कुमार, गुरतेज सिंह आदि की विजिलेंस टीम ने समेत सरकारी गवाह एसडीओ हरप्रीत सागर व एसचीओ सुखदेव सिंह सामने पीएसपीसीएल लुबानियावाली के लायनमैन राजू (थाना बरीवाला), जिला मुक्तसर को 5 हजार रिश्वत लेते काबू किया है।

 

शिकायतकत्र्ता परमजीत कौर वासी संगराना, जिला मुक्तसर के अनुसार लाइनमैन उसके बीसी कोटे में लगे बिजली मीटर को उखाडऩे की धमकी देता था व 7 हजार रिश्वत की मांग करता था, जिसने 2 हजार पहले ले लिए थे व पांच हजार की और मांग कर रहा था। विजिलेंस टीम ने उसको यहां एक दुकान में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंधी 17 तारीख 15 जुलाई 2019 अधीन धारा 7 पीसी एक्ट, थाना विजिलेंस ब्यूरो फिरोजपुर में केस दर्ज किया गया है।
 

Vaneet