विजय ज्वैलर्स लूटकांड में नया मोड़, पुलिस जांच में हो रहे बड़े खुलासे

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 11:28 AM (IST)

जालंधर : शहर के भर्गव कैंप इलाके में बीते दिन हुई सनसनीखेज लूट की वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है। मेन बाजार स्थित विजय ज्वैलर्स की दुकान पर तीन लुटेरे दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर 850 ग्राम सोने के गहने और ₹2.25 लाख नकद लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद से ही पुलिस ने जांच तेज कर दी और चंद घंटों में तीनों आरोपियों की पहचान कर ली।

पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान कुशल, करण और गगन के रूप में हुई है । तीनों भार्गव कैंप इलाके के ही रहने वाले हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार यह खुलासा हुआ है कि मामला सिर्फ लूट नहीं बल्कि रंगदारी वसूली से जुड़ा विवाद भी हो सकता है। बताया जा रहा है कि लुटेरे दुकान मालिक अजय से पहले भी रंगदारी वसूलते थे और इस बार रंगदारी न देने पर उन्होंने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए लूट को अंजाम दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने लुटेरों को पहचान लिया था लेकिन भय के माहौल के कारण किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के घरों पर दबिश दी है, परंतु अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जांच में सामने आया है कि लूट के बाद आरोपी कपड़े बदलकर पैदल ही इलाके से बाहर निकले। यह पूरी घटना पास की एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई, जिसमें तीनों के कपड़े और बैग बदले हुए दिख रहे हैं। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि तीनों आरोपी कैंप से बाहर निकलने के बाद कहां गए।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। करण पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है और वह चार साल जेल की सज़ा काटकर बेल पर बाहर है। गगन शराब तस्करी में जेल जा चुका है, जबकि कुशल कुछ महीने पहले सत्ता पार्टी के एक युवा नेता के साथ अक्सर देखा जाता था। इस वारदात के बाद पूरे भार्गव कैंप क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और इस घटना के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila