कांग्रेस सरकार 2 दिनों में तेल कीमतें 5 रुपए कम करे नहीं तो आंदोलन झेले: मजीठिया

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 10:17 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल ने कांग्रेस सरकार को अल्टीमेटम दिया कि वह अगले 2 दिनों में या तो वैट कम करते हुए पैट्रोल व डीजल की कीमतों में 5 रुपए प्रति लीटर की राहत दे या फिर इस मुद्दे पर लोक आंदोलन को झेलने के लिए तैयार रहे। 

पूर्व मंत्री व अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने पैट्रोल व डीजल की कीमतें कम करने से इंकार करके आम आदमी की तकलीफों के प्रति आंखें बंद कर ली हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा की गई घोषणा कि केंद्र सरकार द्वारा पैट्रोल उत्पादों की कीमतें कम करने के बाद प्रदेश सरकार भी इन वस्तुओं पर टैक्स कम कर देगी, के बावजूद ऐसा कुछ नहीं हुआ। मजीठिया ने कहा कि इससे वित्त मंत्री की लोक विरोधी व गरीब विरोधी सोच का पता चलता है। 

swetha