ग्रामीण मजदूर यूनियन के जिला सचिव को मारपीट कर किया घायल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 09:40 PM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा के नजदीकी गांव वैरोके निवासी मंगा सिंह जिला सचिव ग्रामीण मजदूर यूनियन को कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर घायल किए जाने का पता चला है, जिसे सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया। इस संबंधी बाघापुराना पुलिस द्वारा प्यासा सिंह, रामा सिंह निवासी गांव कोटला मेहर सिंह वाला व 5 अन्य हथियारबंद व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच सहायक थानेदार सिकंदर सिंह द्वारा की जा रही है।

पुलिस को दिए शिकायत पत्र में मंगा सिंह पुत्र मिटठू सिंह ने कहा कि हमारे गांव में पुलिस प्रशासन द्वारा नशों की बिक्री रोकने के लिए लोगों का जनसमूह किया गया था, जिसमें कथित आरोपी प्यासा सिंह ने एक युवक पर नशा बिक्री करने का आरोप लगाया। इस पर वहां मौजूद युवक की माता ने कहा कि वह जांच करवा सकते हैं यह आरोप झूठा हैं। उन्होंने उक्त युवक की माता के साथ धक्का-मुक्की की, जिसका हमने विरोध किया। इस कारण कथित आरोपी हमारे साथ रंजिश रखने लगे।

उसने बताया कि जब मैं अपने बच्चे के साथ अपने गांव वैरोके से कोटला मेहर सिंह जा रहा था तो रास्ते में कथित आरोपियों ने मुझे घेरकर बुरी तरह से मारपीट की। जब मैंने शोर मचाया तो वह वहां से जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए। जांच अधिकारी ने कहा कि वह सच्चाई जानने का प्रयास कर रहे हैं। कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

Des raj