इस जिले के गांव की पंचायत ने कर दिखाया कमाल, 24 अप्रैल को पी.एम. मोदी देंगे अवॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 03:19 PM (IST)

संगरूर (विजय कुमार सिंगला) : संगरूर जिले के लहिरां से 7 कि.मी. दूर 6200 की आबादी वाले भूटाल कलां गांव को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत अधिकारिता पुरस्कार के लिए चुना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को पंचायत का सम्मान करेंगे। 10 सदस्यीय ग्राम पंचायत कृषि से संबंधित गांव की देखभाल करती है। इस गांव का नेतृत्व 32 वर्षीय सरपंच गुरविंदर सिंह कर रहे हैं जिसने बी.टेक तक की पढ़ाई की है। गांव में कदम रखते ही हरियाली, खूबसूरत पेड़-पौधे सभी का स्वागत करते हैं।

PunjabKesari

पूरे गांव की सड़कें और गलियां पक्की और 40 फीट चौड़ी हैं और किनारे आपस में जुड़े हुए हैं। गांव में गवर्नमेंट बैंक, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पेट्रोल पंप, बिजली ग्रिड, पानी और स्ट्रीट लाइट हैं। पंचायत ने गांव में ए.सी. बस स्टॉप, मैरिज पैलेस, स्टेडियम, ए.सी. जिम, पार्क का निर्माण कराया है। साढ़े 3 साल में गांव के विकास पर 3 करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए हैं। सभी गांव में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुए हैं। जातिवाद को मिटाने के लिए गांव में एक सांझा श्मशानघाट है। लोग अब गांव के विकास से खुश हैं और शहर में बसना नहीं चाहते हैं।

PunjabKesari

गांव के जसबीर कौशिक, हरप्रीत सिंह और विक्रमजीत सिंह का कहना है कि पंचायत द्वारा हर 6 महीने में ग्राम सभा का आयोजन किया जाता है जिसमें गांव के सभी लोग भाग लेते हैं। पंचायत सारे खर्च का हिसाब देती है। पंचायत लोगों के सुझावों के आधार पर विकास योजना तैयार करती है, जिसकी लोग पालना करते हैं। गांव के युवा स्टेडियम और जिम में प्रैक्टिस करते हैं। खाली समय में लोग ए.सी. लाइब्रेरी में पढ़ते हैं।

PunjabKesari

सरपंच गुरविंदर सिंह का कहना है कि साढ़े 3 साल पहले जब उन्होंने लोगों को शहर की ओर बढ़ते देखा तो लोग तर्क दे रहे थे कि गांव में सुविधाएं नहीं हैं। ये शब्द उनके दिल को छू गए। चुनावों में खड़े हुए और सरपंच बन गए। प्रवास को रोकने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि पंचायत के पास करीब 20 एकड़ जमीन है। इससे सालाना करीब 8 लाख रुपए की आमदन होती है। मैरिज पैलेस और दुकानों से भी किराया आता है। ऐसे में पंचायत की वार्षिक आय 10 लाख रुपए है। सरकार से ग्रांट लेकर काम शुरू करवाया है। उन्होंने बताया कि इस बात की खुशी है कि यह अवार्ड उन्हें, उनके पंचायत सदस्यों और लोगों की मेहनत को मिल रहा है। पंचायती राज मंत्रालय की ओर से पूरे गांव को न्योता दिया गया है, पूरा गांव बेहद खुश है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News