रूपनगर: आमने-सामने हुए गांववासी और पुलिस मुलाजिम, माहौल तनावपूर्ण

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 02:04 PM (IST)

रूपनगरसज्जन सैनी): रूपनगर के गांव बवनाड़ा में उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब बड़ी गिनती में गांववासी और पुलिस मुलाजिम आमने-सामने हो गए। बता दें कि करीब 2 माह पहले गांव बवनाड़ा में गुरप्रीत नाम के नौजवान का कत्ल कर दिया गया था। गुरप्रीत के परिवार ने शक गांव के ही व्यक्ति परमिंदर पर जताया था। दिल्ली प्रदर्शन के चलते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया और न ही कोई जांच की, जिसके चलते परमिंदर भाग गया। सोमवार को करीब 10 बजे जब परमिंदर की पत्नी और उसका बेटा बंद घर में सामान लेने आए तो गांववासियों ने उन्हें घेर लिया और पुलिस को बुला लिया। 

मौके पर पहुंची पुलिस परमिंदर की पत्नी और उसके बेटे को गांव वालों की गिरफ्त से छुड़ाने की कोशिश कर रही थी लेकिन गांववासियों के आगे पुलिस की नहीं चली, जिसके बाद गांववासी और पुलिस अधिकारी आमने-सामने हो गए। पुलिस ने लगातार गांववासियों को समझाने की कोशिश की परंतु गांववासी बात मानने को तैयार नहीं हुए, जिसके कारण स्थिति तनावपूर्ण बन गई।

 

Vaneet