गांववासियों ने पुलिस चौकी को लगाया ताला, दी यह चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2022 - 05:37 PM (IST)

गोराया (मुनीष बावा): पंजाब पुलिस पर लोगों का भरोसा इस कदर उठ गया है कि पुलिस अब लोगों में अपना विश्वास बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं जिसकी ताजा मिसाल देखने को मिली हलका फिल्लौर की पुलसि चौकी धुलेता में जहां गांववासियों द्वारा पुलिस चौकी को भी ताला लगाकर पक्का धरना शुरू कर दिया है। इस मौके गांव धुलेता के सरपंच हरजीत सिंह, पंचायत प्रमुख, सरपंच मुठड्डा कलां कांती मोहन ने बताया कि उनके गांव नशा सरेआम बिकता है। पिछले दिनों नौजवानों की नशे के कारण मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस को बार-बार लिखित शिकायतें दे चुके हैं परंतु पुलिस प्रशासन की नशा तस्करों के साथ मिलीभगत होने के कारण उनके गांव में नशा लेने के लिए दूसरे गांवों से लोग आते हैं। 

PunjabKesari

डी.एस.पी. फिल्लौर हरलीन सिंह ने दो दिन का समय लिया और नशा तस्करों को पकड़ने और गांव से बाहर नशीले पदार्थों के प्रवाह को रोकने का वादा किया था परंतु नशे की सप्लाई ज्यों की त्यों ही बरकरार है सिर्फ खानापूर्ति के लिए पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ कर उनसे नशीले टीके बरामद कर मामला दर्ज किया है जबकि बड़ी संख्या में पुलिस द्वारा हेरोइन बरामद की जा सकती थी। पुलिस और पंजाब सरकार के विरोध में बड़ी संख्या में गांव की महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने चौकी को बंद कर दिया है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि आज से पक्का मोर्चा शुरू किया गया है। 200 ग्रामीण तब तक चौकी के सामने धरना देंगे जब तक कि उनके गांव से नशा का खतरा पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता और पुलिस द्वारा जेलों में ड्रग डीलरों को नहीं रोका जाता। पुलिस की हो रही किरकिरी के बाद डी.एस.पी. फिल्लौर हरलीन सिंह मौके पर पहुंचे परंतु प्रदर्शनकारियों को धरना खत्म करने में असफल रहे। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शनकारियों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा था। पुलिस चौकी प्रभारी परमजीत सिंह ने कहा कि तीन नशा तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News