पंजाब में कोविड टीकाकरण की डोज को लेकर मुख्य सचिव विन्नी महाजन का बड़ा बयान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 11:52 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब की मुख्य सचिव विन्नी महाजन ने कहा कि पंजाब में कोविड टीकाकरण की 3 लाख डोज शेष बची हुई हैं तथा राज्य में रोजाना फिलहाल एक लाख टीकों की जरूरत है। कोविड की स्थिति को देखते हुए टीकाकरण अभियान को और तेज किया जा रहा है। राज्य में 3 दिनों में 3 लाख डोज लगने के बाद स्टॉक खत्म होगा परंतु केंद्र सरकार के साथ पंजाब ने संपर्क साधा है। केंद्र ने नए टीकों को भेजने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कोविड टीकाकरण अभियान में कमी नहीं आने दी जाएगी। 

विन्नी महाजन ने कहा कि पंजाब में ऑक्सीजन की सप्लाई को बनाए रखने के उद्देश्य से केंद्र से सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि स्थिति गंभीर बनी हुई है परंतु मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के निर्देशों को देखते हुए वह अधिकारियों के साथ संपर्क बना कर चल रही हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले 2-3 दिनों में कोविड वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा पंजाब को मिल जाएगी तथा ऑक्सीजन की सप्लाई भी पंजाब में पहुंचनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने स्वीकार किया कि दूसरे चरण का वायरस घातक है। यू.के. स्ट्रेन का यह वायरस बड़ी तेजी से फैल रहा है इसलिए पंजाबियों को बहुत अधिक सावधानी रखने की जरूरत है। 

Content Writer

Tania pathak