ड्रग एक्ट के उल्लंघन पर थमाए नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 07:40 PM (IST)

होशियारपुर(जैन): स्वास्थ्य विभाग की जोनल लाइसैंसिंग ड्रग अथॉरिटी की तरफ से सिविल सर्जन कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. रेणु सूद ने की। बैठक में जोनल लाइसैंसिंग अथॉरिटी राजेश सूरी, ड्रग इंस्पैक्टर परमिन्द्र सिंह, जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव राजेश वालिया के नेतृत्व में भारी तादाद में कैमिस्ट शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए जोनल लाइसैंसिंग आथॉरिटी राजेश सूरी ने ड्रग एक्ट की विभिन्न धाराओं संबंधी कैमिस्टों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 

सूरी ने बताया कि ड्रग इंस्पैक्टर परमिन्द्र सिंह द्वारा विभिन्न मैडीकल स्टोरों पर छापेमारी के दौरान 3 मैडीकल स्टारों को ड्रग एक्ट की उल्लंघना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं तथा इन पर बनती कार्रवाई की जा रही है। 

इस मौके जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव राजेश वालिया ने कहा कि एसोसिएशन विभाग को अपना पूरा सहयोग प्रदान करेगी।
 

Punjab Kesari