सरकार ने नहीं दिया आदेश पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया झूठा संदेश

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 09:52 AM (IST)

चंडीगढ़ (भुल्लर): सोशल मीडिया पर शनिवार को पंजाब के शिक्षा विभाग द्वारा गर्मी के मद्देनजर स्कूलों के समय में तबदीली से संबंधित चले संदेश को लेकर पूरा दिन अध्यापकों में चर्चा होती रही परंतु यह संदेश फर्जी पाया गया। इसका सख्त नोटिस लेते  हुए शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। 

 

विभाग के अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया है कि स्कूल का समय तबदील करने के बारे में शिक्षा मंत्री के नाम पर चला संदेश फर्जी है  जबकि स्कूलों के समय में तबदीली करने का कोई फैसला नहीं किया गया है। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा मंत्री सोनी ने इस फर्जी संदेश के बारे में राज्य के डी.जी.पी. को जांच करके ऐसा गलत संदेश जारी करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कहा है।

swetha