सरकारी स्कूलों में अध्यापक भर्ती संबंधी वायरल मैसेज का सच आया सामने

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 10:10 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों में नवनियुक्त होने वाले अध्यापकों को स्टेशन च्वाइस करवाने के लिए पिछले दिनों से एक मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर नोटिस लेते हुए विभाग ने इसे फर्जी बताया है और उम्मीदवारों को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे मैसेजे पर भरोसा न करने के लिए कहा गया है।

डायरैक्टर शिक्षा भर्ती, पंजाब द्वारा जारी पब्लिक नोटिस में कहा गया है कि 6 मार्च 2020 को 2364 ई.टी.टी. अध्यापकों के पदों को भरने के लिए विज्ञापन दिया गया था। इन पदों के संबंध में उम्मीदवारों को स्टेशन च्वाइस करवाने के लिए सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है जोकि विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है और न ही विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध है। विभाग द्वारा उम्मीदवारों को स्टेशन च्वाइस के लिए 18 फरवरी को नहीं बुलाया गया है। जब भी विभाग द्वारा स्टेशन च्वाइस के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा तब उन्हें विभाग की वैबसाइट और पब्लिक नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवारों को केवल विभाग की वैबसाइट पर अपलोड किए गए पब्लिक नोटिस और अन्य जानकारी पर ही भरोसा करना चाहिए।

Vatika