ये वीडियो बदल देगी आपकी सोच, दो दिनों में देख चुके हैं 20 लाख लोग

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 03:47 PM (IST)

जालंधर(सोनिया गोस्वामी): बच्चे जिनके लिए आज परिवार के किसी भी मैंबर के पास समय नहीं हैं। उनका दिल बहलाने के लिए हम इंटरनैट का सहारा लेने लगे हैं। हमारे जीवन पर  इंटरनैट का इतना गहरा असर है कि जब भी बच्चे कुछ पूछते हैं तो हम उन्हें इंटरनैट पर सर्च करने के लिए कहते हैं। इसके इस्तेमाल को लेकर पंजाब केसरी ने एक वीडियों बनाया जिसे लाखों लोगों ने देखा और शेयर भी किया। वीडियो इतनी वायरल हुई कि दो दिन में इसे 20 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कामकाजी दम्पति अपने बच्चे को नौकर के सहारे छोड़ते हैं। इस वीडियो से हमें ये सीख मिलती है कि अपने बच्चों पर इंटरनैट हावी न होने दे क्योंकि जिस दिन उसपर  इंटरनैट हावी होगा उस दिन वे आपका नहीं रहेगा। घर आते ही उसके साथ समय बिताए।


बच्चे को कंट्रोल कैसे करें  
हर माता पिता के मन में ये बात हमेशा रहती है कि वो अपने बच्चो को किस प्रकार कंट्रोल करें। आजकल मां बाप सिर्फ यही सोचते है कि बच्चो को पढ़ाने लिखने, उन्हें अच्छा खाना और अच्छे कपड़े देने से ही उनकी जिम्मेदारी खत्म हो जाती है लेकिन ये यही तक सीमित नहीं है। बच्चे को कंट्रोल करने के लिए उसे प्यार की भाषा सिखाए। सजा और सबक में फर्क समझें। अगर आप बच्चे को उसकी हर छोटी छोटी गलती के लिए सजा दे रहे है तो इसका अर्थ है कि आप उसपर अपना गुस्सा निकल रहें है। ज्यादा रोक टोक न करें। ऐसे अनेक माता पिता है जो बच्चो को हर बात के लिए टोकते रहते है, अगर वो खेलने जाए तो उन्हें मना कर दिया जाता है, दोस्तों के साथ घुमने जाएं तो रोक दिया जाता है ऐसा न करें। नकारात्मकता से बचें। हर मां बाप चाहते है कि उनके बच्चे का मन ठीक और एकाग्र रहे ताकि वो अपने लक्ष्यों को पाने में सफल हो सक किन्तु ऐसा तभी हो सकता है जब बच्चा सकारात्मक हो और उसमें पूर्ण विश्वास हो।
 

Punjab Kesari