रोते-बिलखते आम आदमी पार्टी की Volunteer की CM मान से अपील, वायरल हुआ Video
punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 12:18 PM (IST)

पंजाब डेस्कः सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला खुद को आम आदमी पार्टी की वाॉलंटियर बता रही है। वीडियो में मुख्यमंत्री भगवंत मान से मदद की अपील कर रही महिला जगराओं से आम आदमी पार्टी की वॉलंटियर जसप्रीत कौर बताई जा रही है। रोते-बिलखते हुए महिला का कहना है कि उसने पार्टी के लिए हर समय मेहनत की यहां तक कि अपने घर की भी परवाह नहीं की। आज जब उसे जरूरत हैं तो पार्टी वर्करों ने मुंह मोड़ लिया।
दरअसल, वीडियो के जरिए महिला का कहना है कि कुछ दिन पहले उसके बेटे का झगड़ा हुआ था, जिसमें मेरे बेटा का भी कसूर था। इसके बाद यह मामला थाने में पहुंच गया। एस.एच.ओ. लगातार महिला को 15 दिनों से थाने में बुला रहा है और बात न सुनने पर अगले दिन का समय दे देता है। इसी बीच SHO ने महिला को थाने में बुलाकर बदतमीजी की, यहां तक कि पूरे स्टाफ के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। महिला ने कहा कि अगर मैं आत्महत्या करती हूं तो इसके लिए मौजूदा SHO, बीबी सरबजीत कौर मानूके और उसका पति जिम्मेवार होंगे। वहीं महिला ने वीडियो के जरिए मुख्यमंत्री से रोते-बिलखते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शिमला शहर के इन क्षेत्रों में 9 जून को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल