Social Media Fame मुख्यमंत्री की Viral Video का मामला, हुई सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 06:01 PM (IST)

तरनतारन : धर्मप्रीत सिंह उर्फ ​​मुख्यमंत्री धमक बेस की दो पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से मारपीट करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी 'मुख्यमंत्री' को बालों से पकड़कर बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।

गौरतलब है कि यह घटना तरनतारन जिले के दीनेवाल गांव की है। दरअसल मुख्यमंत्री धमक बेस के खिलाफ गांव की महिला ने तंग-परेशान की शिकायत की थी। इसके बाद पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात ए.एस.आई. गुरभेज सिंह और ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह मामले की जांच करने के लिए गांव दीनेवाल पहुंचे।

आरोप है कि 'मुख्यमंत्री' ने पुलिस पार्टी के साथ गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया जिसके बाद पुलिसवालों ने उसे लाठियों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा अपने फोन पर रिकॉर्ड कर ली गई। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News