विरासत-ए-खालसा गए श्रद्धालुओं का हंगामा, मामला हैरान कर देगा
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 03:47 PM (IST)
रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब: गुरु नगरी में स्थित सिख धर्म की विरासत को संजोए रखने वाले और दुनिया के आठवें अजूबे के रूप में मशहूर विरासत-ए-खालसा संग्रहालय के पास एक कनफेक्शनरी स्टोर से एक बच्चे द्वारा खरीदी गई खाने वाली पैटी में सड़े हुए आलू निकलने पर कल देर शाम बच्चे के परिवार के सदस्यों और अन्य श्रद्धालुओं द्वारा भारी हंगामा किया।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार गुरूद्वारा किला आनंदगढ़ साहिब के बिल्कुल सामने विरासत-ए-खालसा की बनी टिकट खिड़की के नजदीक स्थित कनफेक्शनरी की दुकान से गुरु नगरी में गुरुद्वारा साहिबान में माथा टेकने आए एक परिवार के बच्चे ने खाने वाली पैटी खरीदी। जब छोटा लड़का ने पैटीज खाना शुरू किया, तो उसकी नजर अचानक पड़े आलूओं पर पड़ी और वह तुरंत चिल्लाया कि पैटीज के अंदर के आलू पूरी तरह से सड़े हुए थे। जब उक्त बच्चे के परिजनों ने दुकान पर काम कर रहे प्रवासी मजदूर से बात की तो उसने उन्हें यह कहकर शांत करने की कोशिश की कि, ‘पैटीज बदल दो।’
जब बच्चे के परिवार के सदस्यों ने प्रवासी श्रमिक से पूछा कि वह गुरुद्वारा साहिब के बाहर बैठकर लोगों को यह गंदगी क्यों खिला रहा है, तो उसने परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया। जिसके बाद बच्चे के परिजनों और वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने जमकर हंगामा किया और स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार की शहर में कई अन्य स्थानों पर भी ऐसी ही अस्थाई दुकानें हैं जहां वह श्रद्धालुओं को इसी तरह की सामग्री तैयार कर परोस रहा है, जिसकी अगर गंभीरता से जांच की जाए तो और भी बहुत कुछ सामने आने की उम्मीद है।