सैलानियों के लिए जरूरी खबर, विरासत-ए-खालसा सहित इन संग्रहालयों को 1 अगस्त तक किया बंद

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 09:52 AM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब(विजय): विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय विरासत-ए-खालसा श्री आनंदपुर साहिब, दास्तान-ए-शहादत श्री चमकौर साहिब और स्वर्ण मंदिर प्लाजा अमृतसर 24 जुलाई से 1 अगस्त तक रख-रखाव के कारण आम सैलानियों के लिए बंद रहेंगे। इन संग्रहालयों को देखने आने वाले पर्यटक 2 अगस्त के बाद ही आएं।

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष में 2 बार जनवरी के अंतिम सप्ताह और जुलाई के अंतिम सप्ताह में विरासत-ए-खालसा, श्री आनंदपुर साहिब, दास्तान-ए-शहादत, श्री चमकौर साहिब और स्वर्ण मंदिर प्लाजा, अमृतसर को आवश्यक मुरम्मत और रख-रखाव के लिए बंद रखा जाता है जो सामान्य दिनों के दौरान नहीं किया जा सकता इसलिए यह अग्रिम नोटिस दिया जा रहा है ताकि किसी भी पर्यटक को कोई परेशानी न हो। 2 अगस्त से ये सभी संग्रहालय पर्यटकों के लिए पुन: खोल दिए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal