अहम खबरः पंजाब में विरासत-ए-खालसा सहित अजायब घर इस तारीख तक रहेंगे बंद

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 03:23 PM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने 10 अप्रैल तक तमाम म्यूजियम को बंद करने का फैसला किया है।

प्रवक्ता के मुताबिक श्री आनंदपुर साहिब स्थित विरासत-ए-खालसा को भी बंद किया जाएगा। सिख विरासत और संस्कृति के विश्व प्रसिद्धू अजायब घर में प्रवेश पर सख्ती से पाबंदी होगी। 
खासतौर पर श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला समागम में हिस्सा लेने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है। आम जन मास्क पहनके रखें और सामाजिक दूरी बनाने के साथ-साथ नियमित अंतराल पर हाथों को सैनेटाइज करें।

Content Writer

Vatika