विरासत-ए-खालसा ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ की सूची में शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2019 - 12:12 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): श्री आनंदपुर साहिब में स्थापित विरासत-ए-खालसा ने ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में सूचीबद्ध होकर एक और नया रिकार्ड बना लिया है। पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों संबंधी मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को ‘वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ के प्रतिनिधिमंडल ने सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया जो यहां पुरस्कार देने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे। म्यूजियम में 20 मार्च, 2019 को 20,569 दर्शकों की रिकॉर्ड तोड़ आमद देखने को मिली।

विरासत-ए-खालसा में रिकॉर्ड तोड़ संदर्भ और उद्घाटन दिवस समारोह के विशेष मौके पर मंत्री ने कहा कि यह लगातार चौथा पुरस्कार है जो विरासत-ए-खालसा में इस साल दर्शकों की रिकॉर्ड तोड़ आमद के लिए दिया गया है। इस साल इसे ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’, ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’, ‘एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में सूचीबद्ध किया गया और विश्व स्तरीय वैबसाइट द्वारा ‘सर्टीफिकेट ऑफ एक्सीलैंस’ का पुरस्कार भी दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा श्री आनंदपुर साहिब में बनाया गया विरासत-ए-खालसा, जिसका उद्घाटन 25 नवम्बर, 2011 और 25 नवम्बर, 2016 को 2 चरणों में किया गया था, पंजाब और सिख धर्म की 550 सालों की महान विरासत और संस्कृति की याद दिलवाता है। मंत्री ने कहा, ‘विरासत-ए-खालसा म्यूजियम को ऊंचाइयां छूते देखना और 8 सालों के थोड़े समय दौरान 1.7 करोड़ की आमद समूचे पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के लिए गर्व की बात है।  इस मौके पर वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के तिथी भल्ला, रणदीप सिंह कोहली और भूपिंद्र सिंह चन्ना, मैनेजर विरासत-ए-खालसा उपस्थित थे।

swetha