धीरे-धीरे बोल कोई सुन न ले... हर पुलिस अधिकारी के मुंह से निकल रही एक ही बात
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 04:39 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पुलिस हैडक्वार्टर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आज-कल पुलिस हैडक्वार्टर के जाने वाले पुलिस कर्मियों से एक बात सुनने को मिल रहा है। हर कोई यही बोल रहा है कि, ''धीरे बोलो, कहीं कोई अफसर सुन न ले।'' इसका कारण यह है कि अब पुलिस हैडक्वार्टर में वॉयस रिकॉर्डिंग वाले CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिससे पुलिस अधिकारी अब अपने कार्यालयों से पुलिस हैडक्वार्टर के अंदर आने-जाने वालों को देख सकेंगे और उनकी बातचीत भी आसानी से सुन सकेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार वॉयस रिकॉर्डिंग वाले कैमरे SSP से DGP कार्यालय तक जाने वाली गैलरी में लगाए गए हैं, जिसके बाद डर के कारण गैलरी में दिनभर सन्नाटा पसरा रहता है। गैलरी के अंदर एक दर्जन कैमरे एक दूसरे के बहुत करीब रखे गए हैं। कैमरे लगने के बाद अब पुलिसकर्मी बिना किसी कारण के अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों के बाहर नहीं आते।
वहीं कई इंस्पेक्टर और DSP डिवीजनों और थानों में पोस्टिंग के लिए सलामी देने के बहाने अधिकारियों के कमरे में आते थे। सेक्टर-9 पुलिस हैडक्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर पर गैलरी में सबसे पहला कार्यालय SSP कंवरदीप कौर का है, उसके बाद SSP ट्रैफिक सुमेर प्रताप सिंह, IG आरके सिंह और उनके सामने DGP सुरिंदर सिंह का कार्यालय है। इसके अलावा चौथी मंजिल पर SP हैडक्वार्टर मंजीत, SP क्राइम जसबीर सिंह और SP सिटी गीतांजलि खंडेलवाल के कार्यालय हैं। इस मंजिल पर भी वॉयस रिकॉर्डिंग कैमरे लगाए जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने सबसे पहले सभी थाना प्रभारियों के कमरों में वॉयस रिकॉर्डिंग कैमरे लगाए। इस तरह वॉयस रिकार्डिंग कैमरे लगाने का उद्देश्य सिर्फ ये है कि थाना प्रभारी उनसे मिलने और न्याय मांगने आने वाले लोगों से किस तरह बात करते हैं। इसके साथ ही वह आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं। ये भी देखा जाएगा, प्रत्येक थाना प्रभारी अपने कार्यालय में कितनी देर काम कर रहा है। इस कारण थाना प्रभारी को अपनी निजी बातचीत या मोबाइल कॉल अपने कमरे या विश्राम कक्ष से करनी पड़ रही है। गौरतलब है कि इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस ने हैडक्वार्टर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का एंट्री पास बनाने के आदेश जारी हुए थे, जिसके बाद पुलिस हैडक्वार्टर जाने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या कम हो गई। इन आदेशों के बाद अब सभी को एंट्री पास दिया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here