पंजाब में 2019 के चुनावों के लिए वोटर जागरूकता अभियान शुरू

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 08:27 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): 2019 के लोकसभा चुनावों के नजदीक आने के मद्देनजर पंजाब में चुनाव कमीशन के निर्देशों के अनुसार राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करुणा राजू की ओर से जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई।

पंजाब के मुख्य चुनाव कार्यालय के साथ 2 हजार विद्यार्थी जागरूकता अभियान के लिए जुड़े हैं। विद्यार्थियों के एन.जी.ओ. की ओर से 200 टीमों का गठन किया गया है, जो विभिन्न जिलों में वोटरों को उनके अधिकारों और वोटों के संबंध में अन्य जानकारियां मुहैया करवा कर जागरूक करेंगे। डा. राजू के अनुसार पिछले समय में किए गए प्रयासों के साथ 2 लाख से अधिक नए वोटर बनाए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि ई.वी.एम. को टैंपर करने की किसी भी तरह की गुंजाइश नहीं और इस बार पैदा हो रहे भ्रम को पूरी तरह गलत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News