सूचना पर्ची देख वोटर के उड़े होश, सामने आई प्रशासन की बड़ी लापरवाही

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 07:43 PM (IST)

गुरुहरसहाय: 1 जून को पंजाब और दूसरे राज्यों में होने जा रहे लोकसभा चुनावों के लेकर वोटर सूची तैयार करने वाले विधानसभा चुनाव क्षेत्र 78-गुरुहरसहाय कर्मचारियों द्वारा गुरुहरसहाय शहर के निवासी डॉ. इजे पाल सिंह की वोटर सूचना पर्ची पर मर्द की जगह पर औरत लिखा पाया गया। 

PunjabKesari

इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. इजे पाल सिंह ने बताया कि पिछले दिनों उनके क्लीनिक पर विभिन्न दलों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों व समर्थकों द्वारा मतदाता सूचना पत्रक दिया गया था, जिसमें एक बहुत बड़ी गलती पाई गयी थी। उन्होंने बताया कि उनका नाम इजे पाल सिंह है और उसमें पुरुष की जगह महिला लिंग लिखा है। इसके साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्यों के मतदाता सूचना पत्रक में भी कई प्रकार की त्रुटियां हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस गलती की वजह से उन्हें वोट देने में किसी तरह की परेशानी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News