निगम, कौंसिलों और नगर पंचायतों के 18 वार्डों के उपचुनाव की घोषणा

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 10:28 PM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): राज्य चुनाव कमिश्नर पंजाब जगपाल सिंह संधू द्वारा आज नगर पंचायत तलवाड़ा और भादसों के आम चुनाव तथा नगर निगम/म्यूनिसिपल कौंसिलों/नगर पंचायतों के 18 वार्डों के उपचुनाव करवाने का ऐलान किया गया है। संबंधित नगर निगम और नगर कौंसिलों/नगर पंचायतों के अधीन आते क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है, जो चुनाव प्रक्रिया मुकम्मल होने तक जारी रहेगी।

संधू ने कहा कि इस संबंधी नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 4 जून से शुरू हो जाएगी और 11 जून तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की पड़ताल 12 जून को होगी, 13 जून को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे और इसी दिन चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए जाएंगे। 21 जून को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे और इसी दिन वोटों की गिनती की जाएगी। संधू ने बताया कि 1 जनवरी 2019 तक सभी योग्य वोटरों की सूची अपडेट कर दी गई है। उपचुनाव नगर निगम अमृतसर के वार्ड नं. 50 और 71, नगर निगम बठिंडा के वार्ड नं. 30, नगर निगम फगवाड़ा के वार्ड नं. 30 और 35, नगर निगम मोगा के वार्ड नं. 20, नगर कौंसिल उड़मुड़ टांडा के वार्ड नं. 4, नगर कौंसिल संगरूर के वार्ड नं. 23, नगर कौंसिल धूरी के वार्ड नं. 6, नगर कौंसिल मालेरकोटला वार्ड नं. 29, नगर कौंसिल धारीवाल के वार्ड नं. 2, नगर कौंसिल दोराहा के वार्ड नं. 4, नगर कौंसिल बुढलाढा के वार्ड नं. 18, नगर कौंसिल ढिलवां के वार्ड नं. 2 और 11, नगर कौंसिल फिरोजपुर के वार्ड नं. 8, नगर कौंसिल अबोहर के वार्ड नं. 22 और नगर पंचायत लोहियां खास के वार्ड नं. 6 में होगा।

Vaneet