विधानसभा हलका दीनानगर के गांवों में वोटिंग का काम शुरू, सुरक्षा को लेकर कड़ें इंतजाम

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 09:29 AM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) :  दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले दीनानगर और दोरांगला ब्लॉक के अलग-अलग गांवों में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, लेकिन सर्दी के मौसम का पहला कोहरा होने की वजह से आज बहुत ज़्यादा ठंड है, इसलिए लोगों में वोटिंग को लेकर ज़्यादा उत्साह नजर नहीं आ रहा। ज़्यादातर बूथों पर एक या दो लोग ही वोटिंग करते दिख रहे हैं। क्योंकि लोग सुबह ठंड में बाहर निकलना ज़्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं, लेकिन एक-दो गांवों में लंबी लाइनें देखी गई हैं, लेकिन ज़्यादातर गांवों में थोड़ी देर के लिए लाइनें दिख सकती हैं, लेकिन अभी तक ज़्यादातर बूथों पर भीड़ नहीं है। 

punjab election

इसी तरह, अगर रावी नदी के दूसरी तरफ बसे आधा दर्जन गांवों की बात करें, तो वहां भी वोटिंग शुरू हो गई है। इस बीच, SSP गुरदासपुर आदित्य के निर्देशों पर DSP दीनानगर राजिंदर मिहनास की लीडरशिप में सिक्योरिटी को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस मौके पर DSP राजिंदर मिहनास ने कहा कि वोटिंग शांति से पूरी करने के लिए पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन ने कड़े इंतज़ाम किए हैं और वह खुद इलाके के हर बूथ पर नज़र रख रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे शांति से अपने वोट का इस्तेमाल करें।

election 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News