पंजाब चुनाव: पहले एक घंटे में दिग्गजों की सीटों पर इतने प्रतिशत हुई वोटिंग, पढ़ें

punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 10:17 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब की 117 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। पूरे पंजाब में एक घंटे में 5% वोटिंग हुई है। लोगों का वोट के प्रति रुझान अभी तक फीका नजर आ रहा है और उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। गौरतलब है कि 9 बजे तक इनते प्रतिशत वोटिंग हुई है। अमृतसर जिले में एक घंटे में 4.14%, हलका भुलथ में 5%, गुरदासपुर में 4.97%, हलका धर्मकोट में 5%, जिला कपूरथला में 9% व हलका पटियाला में 6.63%, पठानकोट 2.25%, जालंधर 3%, बठिंडा 5.75%, फिरोजपुर 6.36%, वोटिंग हुई।  

सुबह 9 बजे तक दिग्गजों की सीटों पर वोटिंग प्रतिशत
पंजाब में पहले एक घंटे में वोटिंग 4.80%, पूर्व सी.एम. प्रकाश सिंह बादल की लंबी सीट पर  6.20%, पूर्व सी.एम. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पटियाला सीट पर 8%, सिद्धू और मजीठिया की अमृतसर ईस्ट सीट पर महज 1.10%, सी.एम. चरणजीत सिंह चन्नी की भदौड़ सीट पर 6.50% व चमकौर साहिब पर 7%, भगवंत मान की धूरी सीट पर 5%, पूर्व डिप्टी सी.एम. सुखबीर सिंह बादल की जलालाबाद सीट पर 8% वोटिंग हुई। विधानसभा हलका गढ़शंकर के गांव बसियाला में वोटरों की तरफ से किए गए बायकाट के कारण सुबह नौ बजे तक एक भी व्यक्ति ने वोट नहीं दी। वोटरों की तरफ से यह बाइकाट गांव के एक रेलवे फाटक के पिछले तीन साल से बंद के विरोध में किया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini