पंजाब के 3 बूथों पर पुनर्मतदान जारी, चुनाव आयोग ने दिया था आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 10:03 AM (IST)

पटियाला: पटियाला के नगर कौंसिल पातड़ां और समाना के 3 बूथों पर मंगलवार सुबह पुनर्मतदान 8 बजे से शुरू हो चुका है। इसके चलते लोग सुबह ही लाईनों में लग गए और अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करते दिखाई दिए। 



बता दें कि पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने पटियाला के नगर परिषद पातड़ां और समाना के 3 बूथों पर दोबारा मतदान करवाने के आदेश दिए हैं। आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि पटियाला जिले के पातड़ां के रिटर्निंग ऑफिसर ने वार्ड नं. 8 के बूथ नं. 11 में मतदान दौरान ई.वी.एम. को नुक्सान पहुंचाने संबंधी सूचना भेजी थी। इसी तरह समाना हलके के रिटर्निंग ऑफिसर ने भी वार्ड नं. 11 के बूथ नं. 22 और 23 में ई.वी.एम. को नुक्सान पहुंचाने संबंधी सूचना भेजी थी। 



इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आयोग ने तीनों बूथों और स्टेट इलैक्शन कमिशन एक्ट, 1994 की धारा 59(2)(ए) के अधीन पहले डाली वोटों को रद्द करते हुए नए सिरे से मतदान करवाने के आदेश दिए हैं। तीनों बूथों पर अब 16 फरवरी को प्रात:काल 8:00 से 4:00 बजे तक फिर से मतदान होगा और गिनती 17 फरवरी को होगी।


 

Content Writer

Vatika