पंजाब में पहली बार सभी ईवीएम में वीवीपैट सुविधा

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 11:03 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के इतिहास में शाहकोट विधानसभा उपचुनाव ऐसा होगा जिसमें हरेक ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) में वोटर वेरीफ्रेबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनें लगेंगी। अभी तक वीवीपैट मशीनों का प्रयोग कुछेक बूथों पर ही होता आया है। चुनाव आयोग ने शाहकोट के सभी बूथों की मैपिंग पूरी कर ली है। 236 पोलिंग बूथों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की छह कंपनियों और पंजाब पुलिस के हिस्से होगी। चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए 227 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। 

प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू का कहना है कि सभी पोलिंग स्टेशन का वर्नाएबल मैपिंग की जा चुकी है। इसके तहत मुख्य रूप से इन बातों को ध्यान में रखा जाता है।  बूथों का पुराना इतिहास जिसमें वहां पर कोई झगड़ा न हुआ हो, मतदाताओं का रुझान कैसा रहा है, मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई शिकायत न आई हो व अन्य। उन्होंने बताया कि इसके लिए वेब कास्टिंग, सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स को लगाना, माइक्रो ऑब्जर्वर लगाने के अलावा राज्य पुलिस को सुरक्षा में तैनात करना होता है। बूथों के इतिहास को देखते हुए इसमें से कोई एक या एक से अधिक मेजरमेंट पॉलिसी को अपनाया जा सकता है। 

उन्होंने बताया कि शाहकोट उप चुनाव में सभी ईवीएम में वीवीपैट लगाए जाएंगे। ऐसा पहली बार किसी चुनाव में होगा जब वीवीपैट से पूरे मतदान को कवर किया जाएगा। बेंगलुरु व हैदराबाद से वीवीपैट मशीनें आ चुकी हैं, जबकि सुरक्षा के लिए बीएसएफ की छह कंपनियां लगाई जा चुकी हैं। 

Punjab Kesari