गीत में ''वाहेगुरु'' शब्द का गलत तरीके से प्रयोग, भड़के सिरसा ने की यह मांग

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 01:54 PM (IST)

चंडीगढ़: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिखों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 

दरअसल, वीडियो में एक रैपर के 'वाहेगुरु -वाहेगुरु' का रैप बोलता नजर आ रहा है जिस पर सैमीन्यूड लड़की डांस कर रही है। इस गीत को लेकर सिख समुदाय में भारी रोष पाया जा रहा है। लोगों की तरफ से इस गीत के गायक के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की जा रही है, जिसने 'वाहेगुरु' शब्द को गलत तरीके से पेश करने की गलती की है। 

 


जानकारी के अनुसार जवान जौन्सन नामक एक योग्य गाईड की तरफ से इस गीत को जारी किया गया है। लोगों ने इस वीडियो का विरोध करते हुए कई ट्विट कर इसे हटाने की मांग की है। वहीं दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजिन्दर सिंह सिरसा ने भी अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को कलाकार की गलती करार तुरंत इसे हटाने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने इस वीडियो को बनाने वाले के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की है ।

Vatika