खेलते-खेलते सगे भाइयों के साथ दर्दनाक हादसा, सोचा न था ऐसे आएगी मौ/त

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 02:33 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): नूरपुरबेदी-बलाचौर मार्ग से सटे गांव चबरेवाल में आज दोपहर सड़क किनारे लगे ईंटों के एक साइनबोर्ड की अचानक दीवार गिरने से नीचे खेतों में खेल रहे नजदीकी गांव करूरा के 2 भाइयों में से एक 14 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका 13 वर्षीय छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए रूपनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इस संबंध में मामले के जांच अधिकारी ए.एस.आई. प्रदीप शर्मा के अनुसार हादसे वाले स्थान गांव चबरेवाल से कुछ दूरी पर स्थित गांव करूरा से संबंधित बच्चों की माता गुरबख्श कौर पत्नी प्रीतम सिंह ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि दोपहर करीब 1 बजे जब उसे सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों के एकत्र होने का पता चला तो वह मौके पर पहुंची और देखा कि गांव चबरेवाल में वेरका डेयरी के नजदीक सड़क के पास बने एक साइनबोर्ड की दीवार अचानक गिरी हुई थी।

इसी बीच, उसके 2 बच्चों में से बड़ा लड़का ओम प्रकाश, जो सड़क के नीचे गहरे खेतों में खेल रहा था, ईंटों से बने उक्त साइनबोर्ड के नीचे आकर बुरी तरह से घायल होकर खून से लथपथ था। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके छोटे बेटे राजवीर सिंह की उक्त दुर्घटना के दौरान बांई टांग फ्रैक्चर हो गई। जिसे रूपनगर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।

नूरपुदबेदी थाने के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि उक्त परिवार ने इस हादसे को प्राकृतिक बताते हुए किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है। जिसके चलते बच्चे का शव वारिसों को सौंप दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News