विदेश जाने की फिराक में था हत्यारा, पुलिस ने Airport पर दबोचा
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 09:06 PM (IST)
दीनानगर (गोराया) : पिछले दिनों विधानसभा हलका दीनानगर के तहत आने वाले पुलिस स्टेशन पुरानाशाला के गांव नवां गांव बहादर में मामूली विवाद के चलते एक एनआरआई द्वारा एक महिला सलींद्र कौर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।
इसके बाद पुराना शाला पुलिस ने परिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर निरंजन सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी नवां गांव बहादर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। लेकिन यह व्यक्ति हत्या करने के बाद रेल मार्ग से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया था और वह वहां से ग्रीस जाने की तैयारी कर रहा था। लेकिन पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद इस व्यक्ति को आज दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस एनआरआई को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी लंबे समय से ग्रीस में रह रहा था और उक्त महिला की हत्या करने के बाद भी वह दिल्ली एयरपोर्ट के जरिए ग्रीस भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए इसे इमिग्रेशन की मदद से एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।