पंजाब में नशे के खिलाफ जंग, घर-घर ली जा रही तलाशी

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 12:26 PM (IST)

पटियाला (बलजिंदर): पटियाला पुलिस ने शहर के रोड़ी कुट्ट मोहल्ले में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसका नेतृत्व डी.आई.जी. पटियाला रेंज मनदीप सिंह सिद्धू और एस.एस.पी. डॉ. नानक सिंह कर रहे हैं। पटियाला पुलिस पूरे इलाके की तलाशी ले रही है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डी.आई.जी. मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि उन सभी नशा तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने नशे से कमाए पैसों से अपनी प्रॉपर्टी बनाई है।

war against drugs
 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और डी.जी.पी. पंजाब की तरफ से स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी नशा तस्कर बख्शा नहीं जाना चाहिए। इसके लिए पटियाला पुलिस नशा तस्करी के कारोबार के लिए इलाके में जाने जाते हैं, सभी इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है और बड़े स्तर पर चेकिंग की जा रही है।

police search operation

एस.एस.पी. डॉ. नानक सिंह ने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले एक नशा तस्कर की प्रॉपर्टी को तोड़ा गया था जो नशा बेचकर बनाई गई थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News