कैप्टन और खट्टर के बीच बढ़ी जुबानी जंग, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 05:05 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच जुबानी जंग बढ़ती जा रही है। बीते दिन करनाल लाठीचार्ज से शुरू हुई ये बहस आज कई मुद्दों तक पहुंच चुकी है। आज हरियाणा के मुख्यम्नत्री ने कैप्टेन से कई बड़े सवाल पूछे है। खट्टर ने कहा कि 

- हरियाणा 10 फसलों पर एम.एस.पी. देते हैं, आप कितनी फसलें खरीदते हो?
- वह 72 घंटे देर से भुगतान होने पर 12% ब्याज देते हैं, आप ऐसा करते हो?
- आखिर क्यों पंजाब को गन्ना किसानों को एमआरपी बढ़ाने की जरूरत पड़ी?
-  हरियाणा पराली के रख रखाव के लिए 1000 /- रुपए प्रति एकड़ देते हैं, आप देते हो?

ऐसे ही कई सवाल खट्टर ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सामने रखे। इन सभी के जवाब देते हुए कैप्टेन ने आज कहा कि -'मनोहर लाल खट्टर को एजुकेट करने की जरूरत है। यह पंजाब का माहौल बिगाड़ने का काम किया जा रहा है। इतना ही नहीं किसानों पर लाठचार्ज करना सबसे निंदनीय घटना है।'

गौरतलब है कि बीते दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि पंजाब की कांग्रेस पार्टी ही हरियाणा में माहौल खराब कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया था कि कैप्टन आखिर किसानों को लड्डू क्यों खिला रहे हैं। मनोहर लाल ने इस बात का जिकर उस वीडियो के आधार पर किया था जब गन्ना किसानों की मांगे मानने के दौरान किसान कैप्टन को लड्डू खिला रहे थे। इसके जवाब में कैप्टन ने कहा है कि वह हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को भी लड्डू खिलाने को तैयार हैं , बस एक बार वह किसानों के तीन कानून रद्द कर दें। इससे पहले भी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से इस्तीफा देने को भी कहा था जिसके जवाब में सीएम खट्टर ने कहा कि अमरिंदर सिंह कौन होते हैं मेरे से इस्तीफा मांगने वाले। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन करने वाले किसान पंजाब से हैं, ऐसे में कैप्टन को अपना इस्तीफा देना चाहिए।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak