War on Drugs: अब इन हॉटस्पॉट पर होगा तगड़ा एक्शन, अफसरों को जारी हुए Order
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 04:58 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में नशे के खिलाफ जंग जारी है जिसका पंजाब में असर देखने को मिल रहा है। आज कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने प्रेस कॉन्फेंस करके बताया कि वह बहुत खुश है कि पंजाब में युद्ध नशे विरुद्ध का असर देखने को मिल रहा है। नशे के बड़े सौदागर या तो पंजाब छोड़ कर जा रहे हैं या प्रशासन उन्हें जेल भेजने का प्रबंध कर रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ सख्त एक्शन के बाद पठानकोट में यह पहली मीटिंग है। इस दौरान उनके साथ मंत्री लालचंद कटारूचक्क भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि अफसरों ने हॉटस्पॉट की पहचान कर ली है। उन्होंने कहा कि जिनकी पहले पहचान कर ली गई थी उसे दोबारा खंगाला जा रहा है। हरपाल चीमा ने कहा कि इस लड़ाई को अंत तक लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि अफसर साहिबानों को सख्त हिदायतें जारी कर दी गई है। अगर कोई अधिकारी या राजनीतिक व्यक्ति नशे के कारोबार में शामिल पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि अगर कोई नशे के खिलाफ छेड़ी मुहिम को रोकने का प्रयास करेगा या इसे अच्छे ढंग से लागू नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरेक अफसर की जवाबदेही फिक्स की गई है ताकि इस मुहिम को समयबद्ध तरीके के साथ अंजाम तक ले जाया जा सके। गौरतलब है कि पंजाब में नशे के खिलाफ जंग छिड़ गई है। पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में चलाई गई मुहिम युद्ध नशे विरुद्ध लगातार जारी है। नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा रहा है उनकी घरों को तोड़ा जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here