War on Drugs : पुलिस ने हैरोइन व ड्रग मनी की बरामद, 8 गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 04:00 PM (IST)
बटाला (साहिल, योगी) : अलग-अलग थानों की पुलिस ने हैरोइन बरामद कर 8 लोगों को गिरफ्तार कर मामले दर्ज किए हैं और एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाने के ए.एस.आई पलविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान भट्ठा इंद्रजीत से गांधी कैंप बटाला निवासी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार करके इससे 4.04 ग्राम हैरोइन बरामद करने के बाद इसके खिलाफ उक्त थाने में मामला दर्ज कर दिया है।
इसी तरह थाना रंगड़ नंगल के एस.आई मेजर सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान गांव ऐनोकोट की तरफ से एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर पी.बी.09जी.4616 आती दिखाई दी, जिसमें दो युवक सवार थे और पुलिस पार्टी को देखकर उन्होंने गाड़ी भगाने की कोशिश की तो साथी पुलिस कर्मियों की मदद से दोनों गाड़ी सवारों को पकड़ लिया और नाम-पता पूछने पर युवकों ने अपने नाम गुरसेवक सिंह उर्फ गुरी निवासी गांव भोमा और शमशेर सिंह उर्फ राहुल निवासी मेहता चौक हाल निवासी मेहसमपुर थाना मेहता बताए। एस.आई. मेजर सिंह ने आगे बताया कि उक्त दोनों युवकों की तलाशी लेने पर पुलिस पार्टी ने उनसे कुल 22 ग्राम हैरोइन बरामद की और दोनों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ थाना रंगड़ नंगल में मामला दर्ज करने के बाद गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
उधर, थाना घनिए-के-बांगर के ए.एस.आई चरणजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान दो युवकों रतन सिंह उर्फ रतन निवासी वार्ड नंबर 5 फतेहगढ़ चूड़ियां और मनिंदर सिंह उर्फ मनी निवासी खतरारे थाना झंडेर को अड्डा भालोवाली लिंक सड़क से काबू करके इनके पास से 2-2 ग्राम कुल 4 ग्राम हैरोइन बरामद की गई और उक्त दोनों के खिलाफ उक्त थाने में मामला दर्ज कर दिया गया है।
इसी तरह, थाना डेरा बाबा नानक के ए.एस.आई बलविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ गांव रत्ता नहर के पास शक के बिनाह पर तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके नाम व पते पूछे तो उन्होंने अपने नाम बलजिंदर सिंह निवासी जीवन नंगल थाना कोटली सूरत मल्ली, सतविंदर सिंह उर्फ रिंकू निवासी अली नंगल, प्रभजोत सिंह उर्फ बब्बा निवासी गांव कोठा थाना डेरा बाबा नानक बताए और इनसे 4 ग्राम हैरोइन, 500 रुपए ड्रग मनी, एक लाइटर, एक फोल्ड हुआ 10 रुपये का नोट और एक सिल्वर रोल बरामद किया है। ए.एस.आई बलविंदर सिंह ने आगे बताया कि उक्त तीनों को गिरफ्तार करने के बाद उक्तान के खिलाफ उपरोक्त थाने में मामला दर्ज कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

