नॉर्थ, सैंट्रल और वैस्ट हल्कों की वार्डबंदी लगभग फाइनल, इन दो नेताओं के बीच फंसा पेंच

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 01:12 PM (IST)

जालंधर: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने रणनीति बनाई जा रही है कि राज्य में नगर निगम के चुनाव मई के पहले सप्ताह में करवा लिए जाएं जिसके चलते इन दिनों सभी नगर निगमों की नई वार्डबंदी का काम जोरों पर है। जालंधर नगर निगम की बात करें तो यहां 4 में से 3 विधानसभा क्षेत्रों नॉर्थ, सैंट्रल और वैस्ट हलके की नई वार्डबंदी लगभग फाइनल हो गई है जबकि छावनी विधानसभा क्षेत्र में वार्डबंदी का काम ही अभी बाकी है और वहां संगठन और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच पेंच फंसा हुआ है।

गौरतलब है कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में चाहे हल्का इंचार्ज सुरेंद्र सिंह सोढ़ी हैं परंतु ‘आप’ के संगठन में अहम स्थान रखने वाली मैडम राजविंदर कौर इस हल्के में भी काफी दखल और प्रभाव रखती हैं। नई वार्डबंदी की प्रक्रिया दौरान मैडम और सोढी की आपसी खींचतान में मैडम का पलड़ा भारी दिख रहा है क्योंकि पार्टी संगठन के ज्यादातर चेहरे जहां मैडम के साथ खुलकर चल रहे हैं, वहीं सुरिंद्र सिंह सोढ़ी को अपनी कार्यशैली के चलते कई जगह से चाहे आलोचना का सामना करना पड़ रहा है पर कई जगह उन्हें इस बात का फायदा भी मिल रहा है कि वह इस क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। दोनों के बीच टकराव की एक बड़ी घटना पार्टी हल्कों में काफी तेजी से वायरल हो रही है।

नई वार्डबंदी ऐसे होगी

- जालंधर नॉर्थ : 23 वार्ड

- जालंधर सैंट्रल : 24 वार्ड

- जालंधर वैस्ट : 23 वार्ड

- जालंधर कैंट : 15 वार्ड

 मंगल सिंह बस्सी की भूमिका भी अहम

जालंधर निगम की वार्डबंदी की बात करें तो जहां 3 हलकों के 70 वार्डों की वार्डबंदी तकरीबन फाइनल हो चुकी है वहीं कैंट के 15 वार्डों में सीमाओं के परिवर्तन को लेकर जो कशमकश चल रही है, उसमें मैडम तथा सोढी के अलावा मंगल सिंह बस्सी भी अहम भूमिका अदा करते दिख रहे हैं। संगठन के प्रतिनिधि होने के चलते मंगल सिंह बस्सी डीलिमिटेशन बोर्ड में भी हैं और इस समय खुलकर मैडम राजविंदर कौर थियाड़ा के हक में चल रहे हैं।

जल्द चंडीगढ़ भेज दिया जाएगा वार्डबंदी का प्रारूप

जालंधर निगम की वार्डबंदी तैयार कर रहे अधिकारियों के मुताबिक अगले दो-तीन दिन के भीतर जालंधर निगम की नई वार्डबंदी का प्रारूप चंडीगढ़ भेज दिया जाएगा और डीलिमिटेशन बोर्ड की बैठक के बाद इसे नोटिफाई करके इस पर एतराज मांगे जाएंगे। यह भी संभावना है कि एतराज हेतु 21 दिन देने की बजाय कम दिन दिए जाएंगे ताकि चुनाव जल्द करवाए जा सकें।

‘आप’ में शामिल होने जा रहे हैं शहर के कई बड़े चेहरे

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने करीब एक साल पूरा हो गया है और इस दौरान भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल को छोड़कर जालंधर निगम के कई तत्कालीन और पूर्व पार्षद आप में शामिल हो चुके हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में शहर के कई और बड़े चेहरे आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने जा रहे हैं जो भाजपा और कांग्रेस तथा अकाली दल से संबंधित होंगे। चर्चा है कि ऐसा करके आम आदमी पार्टी निगम चुनावों में अपनी हवा बना सकती है परंतु आप नेताओं को कहीं न कहीं यह डर भी सता रहा है कि दूसरी पार्टियों के नेताओं के थोक में आने से कहीं ‘आप’ का पुराना तथा टकसाली कैडर पार्टी से नाराज ही न हो जाए। चर्चा तो यह भी है कि शहर के पूर्व मेयर जगदीश राजा भी आप में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में वह एक वार्ड (शक्ति नगर) अपने पास रखेंगे परंतु दूसरा वार्ड (आदर्श नगर साईड वाला) विधायक के समधि राजू मदान के लिए छोड़ सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila