84 के दंगा पीड़ितों से सुविधाएं छीनने लगी सरकार, अकाल तख्त साहिब द्वारा चेतावनी(Video)

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 08:03 PM (IST)

अमृतसर: 84 के सिख दंगा पीड़ितों को उजाडऩे की कोशिशों कर रही पंजाब की कांग्रेस सरकार को आने वाले दिनों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। संभव है कि श्री अकाल तख्त साहिब से भी कैप्टन सरकार खिलाफ सख्त आदेश जारी हों। 

दरअसल, लुधियाना से दंगा पीड़ित एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को मिलकर मांग पत्र दिया और आरोप लगाया कि कैप्टन सरकार उनसे अकाली-भाजपा सरकार की तरफ से दिए गए मकान और दूसरी सुविधाएं छीन रही है। शिष्टमंडल को भरोसा देते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कैप्टन सरकार को सख्त शब्दों में चेतावनी भी दी। उधर दंगा पीड़ितों ने भी सरकार की धक्केशाही के खिलाफ आखिरी दम तक संघर्ष करते रहने की बात कही है। 
 

Vaneet